लक्ष्मीपुर प्रखंड के जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर पुल निर्माण एजेंसियों की अपनी ही मनमानी चलती है. ताजा मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित कोहबरबा मोड समीप पुल निर्माण की है. जहां ना ही पुल निर्माण के सिविल इंजीनियर के द्वारा रोड के दोनों साइड डायवर्शन का बोर्ड लगाया गया है, ना ही रेडियम एलिवेटर लगाया गया और ना ही मिट्टी के बने डायवर्सन पर पानी डालने की व्यवस्था की गई है.साइड मुंशी सिन्हा जी से बात करने पर मालूम हुआ कि सिन्हा जी की अपनी मर्जी से पुल निर्माण कार्य किया जाएगा. उनकी मर्जी से 9:00 बजे सुबह के बाद पानी की व्यवस्था और सभी व्यवस्था की देखरेख की जाएगी. संवाददाता द्वारा पूछें जाने पर उन्होंने कहा कि हम हर पत्रकार एवं स्थानीय लोगों को झूठे आरोप में फंसा सकते हैं. हमारा जैसा मर्जी होगा वह वैसे काम कराएंगे, हमें अपनी मर्जी से काम करने की छूट है.
देखिए वीडियो,कोरोना के दूसरे लहर के गाइडलाइन को पालन कराने के लिए रोड पर उतरे DM सहित जिले के आलाधिकारी
वही सिविल इंजीनियर राणा जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्था की गई है और जो नहीं हो पाया है, उसकी व्यवस्था जल्द हो जाएगी. लेकिन सवाल कब नियम पूर्वक काम कराया जाएगा, बड़ी अनहोनी दुर्घटना घटने के बाद. आखिर क्यों ऐसे वर्कर को बड़ी-बड़ी एजेंसियां बहाल कर गांव समाज को ठगने का काम करती है. यह कहां तक जायज है, मुंशी के द्वारा इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना.
देखिए वीडियो,शहर मे जगह जगह डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान