जमुई जिले के जिला पदाधिकारी के द्वारा किसान सरयुग यादव के खेत में किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत 10X5 (1. 25 डिसमिल) मे अगहनी धान की फसल का आकलन किया जाएगा। वहां पर मौजूद जमुई के डीपीआरओ आर के दीपक एवं
संख्यांकिक पदाधिकारी अरसद सरीफ ने इस मौके पर कहा प्रत्येक कृषि वर्ष में धान पर गेहूं पर और मक्का पर यह तीन फसलों पर पंचायत स्तरीय पर फसल कटनी प्रयोग राज सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा।उन्होंने कहा यह अगहनी धान गेहूं भदई रवि मक्का पर यह तीन फसल बिहार राज सहायता फसल योजना कटनी कराया जाता है।
प्रत्येक मौसम में और इस्से उपज उत्पादन निकाला जाता है।यह प्रत्येक पंचायत स्तर पर होता है। निर्माण स्थल पर पंचायत स्तर पर उद्देश्य यह है कि सरकार की मंशा है छोटे अवसर पर अधिक संख्या में कटनी प्रयोग कराया जाए तो उसकी गुणवत्ता काफी बढ़ जाती है। उसकी एक्यूरेसी बहुत अधिक हो जाती है। इसलिए पंचायत स्तर पर लागू किया गया और पंचायत स्तर पर किसानों को नुकसान का लाभ दिलाने के लिए भी या पंचायत स्तर पर किया जाता है। यदि प्रखंड स्तर पर आकलन करेंगे तो जिस को अधिक नुकसान हुआ हो उसको भी मुआवजा मिलेगा।
यह प्रयोग 10 गुना 5 मीटर क्षेत्र जो कि 1. 25 डिसमिल बराबर होता है इस द्वारा प्राप्त अनाज को नाप कर उपलद्र दिया जाता है और कितनी भी राज में जितने फसल लगे हुए हैं। प्रत्येक जिला में प्रत्येक पंचायत में कटनी का प्रयोग के आधार पर एवरेज निकालकर उत्पादन का आकलन किया जाएगा इस मौके पर डीपीआरओ आर के दीपक कुमार सांख्यिकी पदाधिकारी अरसद शरीफ खैरा प्रखंड के विकास अधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य के अलावे कई पदाधिकारी गण एवं वहां के मजदूर,किसान मौजूद थे।
धर्मेंद्र कुमार के साथ मुकेश कुमार की रिपोर्ट