लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल पहुचकर जमुई जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने रेफरल अस्पताल के साफ- सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. डाक्टरों से लेकर एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिए. इसके अलावे रेफरल अस्पताल मे कोविड जांच का भी डीएम ने जायजा लिया और कोविड जांच के लिए आने वाले लोगों की कम संख्या से डीएम नाराज दिखे. वहीं चिकित्सकों को निर्देश दिया कि कोविड जांच कराने वाले लोगों की तादाद बढाई जाए. क्योंकि यहां लक्ष्य के अनुरुप जांच नही हो रहा है ,जो कि चिंता की विषय है. डीएम ने लक्ष्य के अनुरुप कम से कम प्रतिदिन 200 लोगों के कोविड 19 की जांच करने करने का निर्देश दिया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
जमुई जिलाधिकारी ने लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल व टीकाकरण केन्द्र का किया निरिक्षण
