झाझा, जमुई जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स,झाझा के व्यापारियों के सहयोग से लगातार तीसरे दिन कोविड आपदा को देखते हुए 230 भोजन पैकेट ,मास्क एवं बिस्किट का वितरण महापुर पंचायत के सुंदर नगर के महादलित टोले में किया गया. अध्य्क्ष श्री राकेश सिंह ने राहत सामग्री वितरित करते समय लोगों को कोरोना से बचने के उपाय एवं वैक्सीन लेने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है किसी भी अफवाह में पड़ने की आवस्यकता नही है.आपका जीवन अमूल्य है इसे वैक्सीन लेकर और सुरक्षित बनाये. अध्य्क्ष ने बताया कि चैंबर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेगा एवं एक जागरूकता अभियान भी चैम्बर के तरफ से चलाया जाएगा. मौके पर सतीश वर्णवाल,पिंटू सिंघानिया,टिल्लू बन्का,डिक्सी गुप्ता,आदित्य वर्णवाल,साहिल शर्मा,मिट्ठू रावत,वरुण शर्मा उपस्थित रहे.
सोनू कुमार की रिपोर्ट