जमुई ,गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत मजदूरों को रोजगार, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु अंसार पंचायत जमुई में पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का निरीक्षण जिला पदाधिकारी ने की. उन्होंन सभी प्रवासी श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने सभी श्रमिकों को कार्य अनुभव के अनुरूप आवेदन देने को कहा ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. यदि कोई श्रमिक स्वरोजगार चालू करना चाहता है उसे प्रशासन एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंन कहा कि सरकार एवं प्रशासन सभी श्रमिकों के साथ है। उन्होंने कहा कि कोई श्रमिक रोजगार या स्वरोजगार चलाना चाहते हैं तो कार्य योजना तैयार कर हमे उपलब्ध कराए. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई, डीआरसीसी जमुई के प्रबंधक, उपस्थित थे.
जमुई टुडे की खबरों को अब डेलीहंट पर पढ़ सकते है ,डेलीहंट पर न्यूज़ अपडेट पाने के लिए जमुई टुडे को फॉलो करें.
जमुई जिला पदाधिकारी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार योजना का निरीक्षण
