जमुई जिला के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने पदभार ग्रहण करते ही सभी अपराधियों और कानून का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दिया था. उन्होंने जिला में लॉ एंड ऑर्डर को सख्ती से पालन करने का निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को दिया है. जिले में आए दिनों अवैध बालू माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है, वही शराब तस्करों के बीच में भी एसपी प्रमोद मंडल का भय व्याप्त है,हाल ही में उनके निर्देश पर भारी मात्रा में इंडियन डाक लिखा हुआ वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया है. वही ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को भी बख्शा नहीं जा रहा है.
आज पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 4 संगीन काडों में गिरफ्तार हुए 8 अपराधियों के गिरफ्तारी के मामले
को उजगार किया. जमुई जिला पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है.
पहला मामला जमुई जिला के दुर्दांत अपराधी रमेश हेंब्रम, रमेश दा उर्फ बादल जो 50000 का इनामी घोषित अपराधी था. रमेश हेंब्रम अंतर्राज्यीय लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी, हत्या के कई मामलों में वांछित था. जिले के अपराधियों के लिस्ट में नंबर वन माना जाता था. रमेश हेंब्रम दो बार जेल से फरार भी हो चुका था. उसके गिरफ्तारी से जिले के अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.
देखें SP प्रमोद कुमार मंडल की प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो
दूसरा मामला जमुई जिला के खैरा प्रखंड से है, जहां जिला में बढ़ते नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार जंगली तथा पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. कुछ नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जमुई, खैरा थानाध्यक्ष, एसएसबी टीम, नक्सल सेल तथा जिला पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन नक्सली अरविंद साह, राजेश सोरेन तथा राजू सोरेन को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से देसी कट्टा,जिंदा कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया.
वहीं तीसरी गिरफ्तारी जमुई जिला के मलयपुर थाना अंतर्गत बंधन बैंक के कर्मचारियों से 2 अपराधियों द्वारा पिस्टल तान कर 18700₹,बैंकिंग टैब तथा रजिस्टर,मोबाइल लूट की घटना से संबंधित है. इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए, दो अपराधी राजेश कुमार तथा मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस तथा बैंक कर्मियों से लूटी गई रकम में 5000 तथा अन्य सामग्रियों की बरामदगी हुई है.
वही चौथा मामला लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत अज्ञात हत्या के आरोपी के गिरफ्तारी से संबंधित है. पिछले 7 सितंबर को एक 18 वर्षीय युवक पिलास कुमार उर्फ चिंटू यादव का शव पाया गया था. जिसमें हत्या आरोपी अज्ञात था. उस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है,इस हत्या मे चार अपराधी संलिप्त थे, जिसमें दो अपराधी अशरफी यादव तथा गोविंद यादव को गिरफ्तार किया गया है.
जिला में वांछित अपराधियों के गिरफ्तार होने से बढ़ते अपराध में काफी कमी आएगी. इससे आम जनों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा. तथा अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति भय व्याप्त होगा.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी प्रमोद कुमार मंडल के साथ डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव,एसएसपी अभियान सुधांशु कुमार,डीएसपी डॉ राकेश कुमार तथा खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव,बरहट थानाध्यक्ष राज्यवर्धन एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट