दिनांक 9 जून 20,जमुई.
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा में बूथों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, अतः नए बूथ बनाने के लिए जगह को चिन्हित करते हुए उसका रिपोर्ट जिला को भेजें. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ की सूची अपडेट कर ली जाए, उसका रिपोर्ट भेजा जाय ताकि जिला के साइट पर लोड किया जा सके.
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी के साथ कोरोना वायरस की रोक थाम व सात निश्चयं योजना का समीक्षा किया. उन्होंने बताया कि 15 जून तक क्वॉरेंटाइन सेंटर चलेगा, उसके बाद सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर बंद हो जाएगा. अभी जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 11 सौ लोग रह रहे है.
उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालन में खर्च की गई राशि से संबंधित सभी पंजी को संधारित कर ली जाए ताकि ऑडिट एवं जांच मे कोई परेशानी ना हो.
इसके साथ ही उन्होंने सात निश्चय योजना की समीक्षा की गई. उन्होंने निर्देश दिया कि 15 जून तक हर हाल में सात निश्चय योजना से संबंधित योजनाओं को पूर्ण किया जाए. वर्तमान में सभी संचालित योजना अंतिम अवस्था में होगा, गुणवत्ता के साथ 15 जून तक सभी योजनाओं को पूर्ण कर ली जाए.
उन्होंन निदेश दिया कि जीविका दीदी के द्वारा राशन कार्ड बनाने हेतु जो सूची दी गई है, जल्द से जल्द उसे पोर्टल पर एंट्री कराया जाय.