जमुई जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में कोरोना जांच की स्थिति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपस्थित थे.
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि टारगेट के अनुसार कोरोना का जांच सुनिश्चित किया जाए. यदि कोई व्यक्ति सेंटर पर नहीं आता है,तो जांच टीम घर पर जाकर भी जांच करें. टारगेट के अनुरूप जांच अवश्य होनी चाहिए इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में प्रतिदिन कम से कम 700 टेस्ट होने चाहिए. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अभिलंब जांच से संबंधित आवश्यक सामग्री प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया जाए.
उन्होंने निर्देश दिया कि जांच हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि लोगों के बीच जांच व्यवस्था से संबंधित व्यापक व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके. जांच रिपोर्ट उसी दिन विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाए. होम क्वॉरेंटाइन मे रहने वाले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का नियमित देख रेख किया जाए, यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का लक्षण यथा सर्दी बुखार सांस लेने में परेशानी हो तो उन्हें अविलंब कोविद केयर सेंटर में भेजा जाए ,ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके. उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को निदेश दिया कि एक कर्मी को प्रति नियुक्त किया जाय जो होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को फोन से संपर्क करे तथा एक रजिस्टर मेंटेन करे.
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कंटेनमेंट जोन का निर्धारण गाइडलाइन के अनुसार किया जाय. साथ ही मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए.