जमुई में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, जमुई जिला में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 तक पहुंच चुकी है, ऐसे में खुशी का समाचार है, कि 29 में से 11 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुका है.अब जमुई जिला में कोरोना मरीज का एक्टिव केस 18 है.स्वस्थ हुए मरीजों को आज गुलदस्ता भेंट करके घर के लिए विदा किया गया.
दिग्विजय सिंह सामुदायिक केंद्र गिद्धौर मे सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को रखा गया है. 13 मरीजों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसमें 11 मरीजों का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर बिजेंद्र सत्यार्थी ने सभी मरीजों को गुलदस्ता देकर कहा यह बहुत ही खुशी की बात है हमारे जिले में 11 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.सभी ठीक हुए मरीजों से उन्होंने यह भी कहा यहां से जाने के बाद आप लोग 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.कोरोना से डरने की बात नहीं है.
इस मौके पर जमुई स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र सत्यार्थी, डीपीएम सुधांशु सिन्हा, गिद्धौर प्रभारी डॉ रामस्वरूप चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार, बीसीएम निधि कुमार, वीरेंद्र कुमार, भूतपूर्व मंत्री दामोदर रावत, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्ण ,सीओ अखिलेश कुमार सिंह,एवं अन्य लोग मौजूद थे सभी ने ताली बजाकर खुशी का इजहार करते हुए सभी मरीजों को विदा किया.
संबंधित खबर का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें