बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने की संख्या को रोकने के मकसद से बिहार के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. बिहार के पटना, कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर ,किशनगंज,मोतिहारी, मुजफ्फरपुर के बाद जमुई जिला प्रशासन ने भी 11 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक पूरे जमुई जिला में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग अवधि के लिए लॉकडाउन को लगाया गया है.पटना में लॉकडाउन 16 जुलाई तक प्रभावी रहेगा.
जमुई जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर बताया है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार की सभी दुकानें बंद रहेंगी. जमुई के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन संक्रमण फैलने की स्थिति की समीक्षा करेगा.इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. जमुई जिला अधिकारी ने लॉकडाउन को कठोरता से लागू करने का निर्देश दिया है.
संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट