जमुई, पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि नक्सलियों के द्वारा जमुई नगर क्षेत्र में कोई बड़ी विध्वंसक घटना अंजाम दिए जाने की सूचना मिल रही थी. साथ ही जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया कोङासी ग्राम में आत्मसमर्पित नक्सलियों के परिजन एवं पुलिस के मुखबिर की हत्या किये जाने की योजना नक्सलियों द्वारा बनाई गई थी. इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी भुटो यादव उर्फ भुटो सरदार उर्फ भुनेश्वर यादव पिता अंबिका यादव के द्वारा नक्सलियों द्वारा बनाए गए योजना में काफी अहम भूमिका हैं.
Jamui,चकाई और चरका पत्थर के जंगल में मिला नक्सली ठिकाना, देखे सर्च अभियान का वीडियो
हार्डकोर नक्सली भुटो यादव को गुप्त सूचना के आधार पर जमुई के कल्याणपुर से गिरफ्तार किया गया है.जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली भुटो यादव उर्फ भुनेश्वर यादव जमुई स्थित कल्याणपुर आया हुआ है.गुप्त सूचना मिलते ही जिला के पुलिस टीम अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) जमुई के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष जमुई ,थाना अध्यक्ष बरहट, Q R T जमुई नक्सल ऑपरेशन सेल एवं जिला पुलिस की मदद से एक अभियान चलाया गया.अभियान के दौरान 2 दिसंबर 2020 को शाम में जमुई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया .
गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ एवं सत्यापन से ज्ञात हुआ है कि जमुई जिला के कई अपराधिक /नक्सली कांड में वांछित है.भुटो यादव के ऊपर बरहट तथा खैरा में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
आपको बताते चलें कि तथ्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बल के द्वारा लगातार जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट