जमुई जिला के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में आज दोपहर में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई.इसी दौरान बिहार के 3 जिलों में बिजली गिरने का भी खबर है. जिसमे 12 लोगों की मौत हुई हैं और 7 लोग घायल हैं. सरकार ने सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए तुरंत मुआवजा देने का एलान किया.
जमुई, रविवार दोपहर तेज आंधी बारिश के साथ बिजली गिरने से दो बच्चे की मौत हो गई. एक घटना जमुई थाना के अभय पुर गांव की है, और दूसरी घटना खैरा थाना के बरियारपुर गांव में घटित हुआ. दोनों जगहों में दो बच्चों की मौत हुई.
बिहार के छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपूरा के दियारा क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से बाप-बेटे समेत 9 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दियारा क्षेत्र में कुछ लोग जमीन की माप करने गए थे और कुछ लोग खेती करने गए थे.इसके अलावा भोजपुर जिले में भी एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई.