जमुई जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर वार प्रतिवार किया जा रहा है. जमुई की भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह की मां एवं बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी के फेसबुक आईडी से मनीष कुमार सिंह द्वारा किए गए एक पोस्ट को शेयर की गई है जिसमें चील कौवे की बात करते हुए मिनिस्टर शब्द को जोड़कर टिप्पणी की गई है.
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी के यह पोस्ट शेयर करने के बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह के समर्थकों द्वारा इस पोस्ट के खिलाफ लगातार कई कॉमेंट किए गए हैं.हालांकि पुतुल कुमारी के आईडी से शेयर पोस्ट को हटा दिया गया है बावजूद इसके सुमित सिंह समर्थकों द्वारा इस पोस्ट पर अभी भी कॉमेंट जारी है जिससे जिले में राजनीतिक तापमान चरम पर है.
इस मामले में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि जिनको भी मुझ से कोई राजनीतिक ईर्ष्या, पीड़ा, द्वेष आदि है, उनसे निवेदन है, वह अनुचित शाब्दिक हिंसा अथवा, असंसदीय शब्दों का उपयोग न करें. उस ऊर्जा को जमुई जिला एवं अंग क्षेत्र के उत्थान में उपयोग करें. मुझ से बहुत बड़ी लंबी लकीर खींचे, उस सियासी ईर्ष्या का सकारात्मक इस्तेमाल करें.उससे उनका व्यक्तित्व भी निखरेगा एवं मेरे जमुई और अंग क्षेत्र का कल्याण होगा.
सोशल मीडिया में इस पोस्ट के तूल पकड़ने पर जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने जमुई परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट