🔴 बच्चे ही देश का भविष्य – पुलिस अधीक्षक डॉ ईनामुल हक मेंगनु
सोनो, पुलिस अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु जमुई के सौजन्य से सोनो पुलिस के द्वारा शुक्रवार को नेस्ले कंपनी की विभिन्न प्रकार के सॉफ्ट ड्रिंक , टॉफी एवं बिस्किट का वितरण सोऩो थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में मुशहरी टोला जुगडी एवं , मुशहरी टोला दिनारी तथा रविदास टोला हडवा पहाड़ी आदि क्ई गांव में बसने वाले सेंकड़ों महा दलित बच्चों के बीच किया गया । सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर स्थित परवाज स्पेस्लिटी हॉस्पिटल सेंटर के निदेशक डॉ एम एस परवाज के नेतृत्व में किये गये सामग्रियों का वितरण सोनो थाना एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित एवं सीआईएटी के जवानों के द्वारा किया गया । वितरण के दौरान शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी पुलिस कर्मियों ने अपने अपने हाथों को गल्बस तथा सैनिटाइजर आदि से सैनिटाइज कर लिया गया था ।
बताते चलें कि आरक्षी अधीक्षक जमुई के द्वारा निर्देशित संदेश बच्चों को स्कूल भैजने को लेकर समाज सेवियों ओर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को अपने अपने नजदीकी टोले मे जाकर जागरुक करने का अपिल एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित के द्वारा किया गया । बताते चलें कि सोनो पुलिस के द्वारा वितरण किये गये सामग्रियों से महादलित परिवारों के बच्चों को काफी खुशियां महशुस करते देखा गया है । इस अवसर पर नेतृत्व कर रहे डॉक्टर एम एस परवाज सोनो तथा सोनो थाना एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित के साथ समाज सेवी पुनित सिंह , संग्राम सिंह राहुल सिंह , शंभू सिंह एवं सीआईएटी के जवानो सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)