जमुई, नक्सली गतिविधियों की रोकथाम एवं क्षेत्र में नक्सली समस्याओं को सुलझाने एवं बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल की अगुवाई में अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक जमुई मुख्यालय में किया गया. जमुई जिला की भौगोलिक स्थिति की वजह से पुलिस प्रशासन को नक्सलियों पर लगाम लगाने एवं अपराधियों पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि जमुई जिला सीमा अंतर्गत बहुत ज्यादा क्षेत्र पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा से सटा हुआ है. सीमा से सटे हुए क्षेत्र में नक्सली ऑपरेशन चलाने में पुलिस को झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाकों के थानों से सहयोग लेकर अभियान चलाना पड़ता है. इसके अलावा भी कई अपराधी सीमा विवाद की वजह से अपराध की घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्य की सीमा एवं जिले में प्रवेश कर जाते हैं. जिससे पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ एवं मामले के अनुसंधान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के अगुवाई में हुए इस बैठक से जिले में चलाए जा रहे नक्सली अभियान में गति प्रदान होगा. नक्सलियों पर काबू पाने के लिए यह बैठक मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही अन्य अपराधी जो सीमा विवाद की वजह से दूसरे राज्य या जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं उन पर भी पुलिस को शिकंजा कसने में सहूलियत होगी.
इस अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह, पुलिस अधीक्षक लखीसराय, पुलिस अधीक्षक बांका, सीआरपीएफ कमांडेंट जमुई, एसएसबी कमांडेंट जमुई, एएसपी ऑपरेशन सुधांशु कुमार जमुई, एएसपी ऑपरेशन गिरिडीह, एएसपी ऑपरेशन लखीसराय, बांका, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार जमुई, एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा झाझा, एवं लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष,बरहट थाना अध्यक्ष, भेलवाघाटी थाना अध्यक्ष, खैरा थाना अध्यक्ष, चंद्र मंडी थाना अध्यक्ष,चकाई थाना अध्यक्ष एवं जिले मे पदस्थापित एसएसबी एवं सीआरपीएफ के कंपनी कमांडेंट उपस्थित थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट