🔴 जमुई पुलिस ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
🔴 गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
🔴 पकड़े गए अपराधी सुपारी लेकर करते थे हत्या.
जमुई ,05.जून.2020 को गुप्त सुचना के आधार पर जमुई थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई.पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. छापेमारी के दौरान पुलिस को 6 अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिली. पहला अपराधी शाहबाज़ मियां, पे० मो० सरफ़राज़ साकिन आज़ाद नगर तथा दूसरा अपराधी रौशन राम पे० सुनील राम साकिन शिवनडीह का है. पकड़े गए अपराधियों से जमुई पुलिस ने तलाशी के दौरान अवैध देसी पिस्टल जो कि लोडेड था. उसके साथ ही जिंदा कारतूस नगद कैश वह मोबाइल बरामद किया गया. चार अपराधियों का नाम गुप्त रखा गया है, उनके द्वारा और भी घटित घटनाओं का खुलासा होना बाकी है.
जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि
अपराधियों के पकड़े जाने से पूर्व में घटित तीन घटनाओं का उद्द्भेदन हुआ है इसके अलावा और भी घटनाएं होने वाली थी,जिनका खुलासा इनके गिरफ्तारी से हुआ है. इन अपराधियों के निशाने पर जमुई के और भी कई व्यवसायी थे, पूर्व में एक आलू व्यवसाई से लूटपाट में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ था, इसके अलावा जमुई में हुए बैटरी दुकान में चोरी की घटना को इन्हीं अपराधियों ने अंजाम दिया था. जमुई थाना कांड संख्या 673/ 19 17.12.2019 मो० बिलाल अहमद उर्फ बबलू मियां व्यवसायी की हत्या 2 लाख रुपये लेकर की गई, इस कांड को शाहबाज़ ने स्वीकार किया.
इस मौके पर डीएसपी रामपुकार सिंह के साथ जमुई सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार भी मौजूद थे, जमुई सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के कठिन परिश्रम तथा अथक प्रयास व अपने विवेक से अपराधी गैंग का उद्द्भेदन किया है.पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.