जमुई पुलिस बल द्वारा गुरुवार की संध्या जिले के सिंकदरा प्रखंड के श्री कृष्ण कॉलेज लोहण्डा परिसर से अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास 2 लोडेड देसी कट्टा ,20 कारतूस,7 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बबलू कुमार पिता नेपाली यादव इस्लामनगर , चंदन कुमार पिता श्री हरि चरण प्रसाद भुआल टाड कौवाकोल नवादा, कुलदीप कुमार पिता स्वर्गीय शिवनंदन रावत पेलवाजन सोनो, कैलाश कुमार पिता भरत यादव करौता जिला लखीसराय के रूप में हुई है.
जानकारी देते जमुई SP शौर्य सुमन द्वारा शुक्रवार को प्रेस-वार्ता आयोजित कर दी गई। जमुई SP ने बताया कि गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना मिली की सिकंदरा थाना अंतर्गत श्री कृष्ण कॉलेज लोहंडा में अपराधियों का जमावड़ा किसी अपराधी घटना को अंजाम देने को लेकर जुटी है.
सूचना मिलते ही जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.जिसमें सिकंदरा थाना अध्यक्ष,चंद्रदीप थाना अध्यक्ष एवं तकनीक शाखा टीम के सहयोग से सिकंदरा लखीसराय बॉर्डर स्थित श्री कृष्ण कॉलेज लोहंडा परिसर में छापेमारी की गई जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2लोडेड देशी कट्टा,20 जिंदा कारतूस सहित 7 मोबाइल बरामद किया है.उन्होंने बताया कि इस दौरान सात से आठ की संख्या में अपराधी भागने में सफल रहे। इस संबंध में सिकंदरा थाना में नामजद गिरफ्तार एवं अन्य तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
जमुई SP ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया करीब पांच-छह दिन पूर्व में चंद्रदीप थाना अंतर्गत स्थित स्कूल में 16 व्यक्तियों के साथ हड्डी मील में घुसकर गार्ड और मजदूर को मारपीट करते हुए उन लोगों के पास से 5 मोबाइल और नगद रुपया भी छीन लिया था और धमकी दिया कि जब तक रंगदारी मालिक नहीं देगा तब तक हड्डी मिल को बंद रखो. हड्डी मिल के मजदूरों और गार्ड से लूटे गए मोबाइल को भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले चंद्रदीप व सिकंदरा थाना में दर्ज है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट