जमुई, जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंदर अलग-अलग कांडों के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.बीते मंगलवार की रात त्रिपुरारी घाट जाने वाले रास्तों पर अपराधियों ने सोनू खान को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस मामले में जमुई पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. सोनू खान हत्याकांड मामले में अभी भी एक अभियुक्त फरार है. पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोनू खान हत्याकांड मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. जिसमें अभी भी एक अभियुक्त जिसकी पहचान हो चुकी है के विरुद्ध छापेमारी जारी है, जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
जमुई पुलिस ने सोनू खान हत्याकांड मामले में शाहबाज मियां, तन्नु यादव, मोहम्मद इकबाल उर्फ रिकु, इमरान खान, मोहम्मद मासूम, शेख बिट्टू उर्फ फैयाज को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अभियुक्तों में से चार अभियुक्त शाहबाज मियां, तन्नु यादव, मोहम्मद इकबाल उर्फ रिकू, इमरान खान के खिलाफ जमुई थाना में अलग-अलग मामलों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
सिकंदरा थाना क्षेत्र के विकास हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव निवासी विकास यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को सिंकदरा पुलिस ने सूूचना के आधार पर लखीसराय के इंग्लिश मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चले कि 3 मई को विवादित जमीन पर आम तोड़ने के दौरान कामेश्वर पासवान एवं उसके पुत्र के द्वारा आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग में एक गोली अशोक यादव के पुत्र विकास यादव के पेट में लग गई. विकास यादव की मौत पटना में इलाज के दौरान 14 मई को हो गई. पुलिस ने दो नामजद आरोपी अजीत कुमार और कामेश्वर को पुलिस ने लख्खीसराय जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं जमुई पुलिस दहेज के कारण पत्नी की हत्या करने का आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर निवासी विपिन कुमार ने बीते मंगलवार दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अपनी पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट