चंद्रमंडीह,जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर नक्सलियों एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नक्सल प्रभावित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेंदरा जंगल से जिला पुलिस एवं एसएसबी अर्धसैनिक बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. इस सम्बंध में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया की नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से छुपाकर रखे विस्फोटक को जमुई पुलिस ने जब्त किया है.उन्होंने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेंदरा जंगल में नक्सलियों द्वारा मिट्टी के अंदर छुपाकर रखे गए 180 किलो अमोनियम नाइट्रेट को बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की जमुई पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.पुलिस को इस अभियान में लगातार सफलता भी मिल रही है.लगातार मिल रही सफलता से जमुई तथा आसपास के इलाके में नक्सली कमजोर हो चुके हैं.इस अभियान में जमुई अभियान एएसपी सुधांशू कुमार, झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह सहित एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट
देखें वीडियो,jamui, नक्सली प्रवक्ता अरविंद दा उर्फ अशोक यादव के घर हुई कुर्की जब्ती, कई कांडों में था शामिल