झारखंड के गिरिडीह से बिहार के नालंदा ले जाई जा रही थी 220 कार्टून अवैध शराब
जमुई/सोनो,अवैध शराब के विरुद्ध लगातार जमुई पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.हाल के महीनों में जमुई पुलिस ने शराब की बड़ी-बड़ी खेफ पकड़ी है.जबकि इस कार्य में संलिप्त सिंडिकेट को ध्वस्त करने हेतु लगातार क्रियाशील है.
इसी कड़ी में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमेंट लदा ट्रक से 220 कार्टून विदेशी शराब की खेफ पकड़ी है.
Viral Video: मामी को हुआ भांजे से प्यार, सामाजिक मर्यादा को तार-तार करते हुए दोनों ने किया शादी
इस सम्बंध में झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय प्रमोद मंडल के दिशा निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जारी अभियान में सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हमीद के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के गिरिडीह से सीमेंट के ट्रक में 220 कार्टून विदेशी शराब लादकर बिहार के नालंदा जिला ले जा रहे डीसीएम टाटा ट्रक को जब्त किया है.मौके पर दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस टीम द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था.गाड़ी में सीमेंट के नीचे 220 कार्टून शराब लगभग 1965 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया.वही जमुई पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पूर्व में हुए चौकीदार की मौत के मामले में परिजन जमुई के कचहरी चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे
क्या कहते है पटना मध निषेध विभाग के एसपी
इस सम्बंध में पटना मध निषेध विभाग के एसपी संजय सिंह ने बताया की अवैध शराब को लेकर पूरे बिहार की उत्पाद पुलिस के अलावे जिला पुलिस एक्टिव होकर कार्रवाई कर रही है.किसी भी हाल में शराब की तस्करी करने वालों को बख्शा नही जाएगा.
क्या कहते है जमुई एसपी
इस सम्बंध में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने कहा की जमुई पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध शराब एवं पियक्कड़ के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है.खासकर झारखंड-बिहार बॉर्डर पर विशेष नज़र रखी जा रही है.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट