जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले में लगातार नक्सल रोधी अभियान चलाया जा रहा है. लगातार जिले के जंगली इलाकों में पुलिस सीआरपीएफ बटालियन की टीम द्वारा नक्सलियों के टोह में छापेमारी अभियान जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा के जंगली इलाकों में नक्सल रोधी अभियान बी लेवल ऑपरेशन चलाया गया.
नक्सल सेल, जमुई को प्राप्त गुप्त आसुचना के आधार पर जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा, जंगली पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस बल एस०टी०एफ० एवं 215 बटा0 सीआरपीएफ के द्वारा चलाई जा रही संयुक्त ऑप्स प्लान के अनुसार सभी पार्टीयों अपने निधारित स्थान से ऑप्स प्लान के तहत नक्सलरोधी अभियान जंगली इलाकों में चलाया जा रहा था. सुरक्षा बल द्वारा सर्च ऑपरेशन का संचालन चोरमारा गाँव से पश्चिम दिशा में भटटाखोल पहाड़ के जंगली क्षेत्र में कर रही थी. उसी दरम्यान सुरक्षा बलों के द्वारा Hide out का उदभेदन हुआ.
जिसे सर्च करने पर नक्सलियो के द्वारा छुपा कर रखे गये एक बड़ा स्टील टक के अन्दर इन्सास राईफल मैगजीन-02, मैगजीन पोज-09, सफेद कागज ए4 आकार, का-03 बंडल, पिंटर काट्रिज-01, पेन्ट ब्रश – 03 आदि की बरामदगी हुई. पुलिस द्वारा बताया गया है कि पूर्वोत्तर बिहार पूर्वोत्तर झारखण्ड स्पेशल ऐरिया कमेटी माओवादी संगठन के मुख्य सरगनाओं के द्वारा समान छुपा कर भटठाकोल जंगल क्षेत्र में रखा गया था. जिसको पुलिस द्वारा ऑपरेशन चलाकर बरामद किया गया है.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क