जमुई/बरहट-नक्सलियों द्वारा शहीदी सप्ताह मनाने की योजना को असफल करते हुए पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के भरारी पहाड़ से नक्सली उमेश कोड़ा को मुंगेर निर्मित दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.शीर्ष नक्सली प्रवेश दा,अरविंद यादव तथा बालेश्वर कोड़ा की उपस्थिति में नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने चोरमारा से सटे भरारी पहाड़ी पर इकट्ठा हुए हैं.जिसके बाद अर्धसैनिक बलों द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल को गुप्त सूचना मिली की कुछ नक्सली सप्ताहिक दिवस पर जमुई जिला अंतर्गत बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा गांव के समीप भरारी जंगल में बैठक कर रहे है.पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर जमुई अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक विशेष टीम की गठन किया गया.इस टीम में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,सीआरपीएफ-215 बटालियन,एसटीएफ अभियान दल जमुई एवं नक्सल/तकनिकी सेल जमुई के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया.
पुलिस की छापामारी के दौरान हार्डकोर नक्सली उमेश कोडा,पिता-देवी कोड़ा,ग्राम-चोरमारा,थाना-बरहट,जिला-जमुई को गिरफ्तार किया गया.वही कुछ नक्सली जंगल एवं अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस सम्बंध में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया की नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध जमुई पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.नक्सली की गिरफ्तारी से बड़ी सफलता जमुई पुलिस को मिली है.
गिरफ्तार नक्सली से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल – 02 पीस,मैग्जीन 02 पीस,जिंदा गोली 10 पीस,लोहे का कड़ाही 01 पीस,लोहे का झंझरा 01 पीस बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाए गए छापामारी दल में श्री सुधाशु कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जमुई,श्री चितरंजन कुमार,थानाध्यक्ष,बरहट,जमुई, श्री अमर राज,सहायक कमाडेंट,केरिपुबल- 215 बरहट,श्री अरविन्द राय,सहायक कमाडेंट,केरिपुबल -215 भीमबाध,श्री अरविन्द कुमार,पुअनि , एसटीएफ अभियान दल ,नक्सल एवं तकनिकी सेल,जमई के कर्मी मौजूद थे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट