जमुई जिला के जमुई प्रखंड के अंतर्गत पढ़ने वाली बुकार गांव के नवकाडीह टोला में दिव्यांग व्यक्ति चक्रधर रावत को सांत्वना देने भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह पहुंचे ।उन्होंने उस दिव्यांग व्यक्ति को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया और भी कई व्यक्ति को संताबना देते हुए बोला कि और भी कोई परेशानी होगा तो हम आपके साथ हैं इस कठिन परिस्थिति में इन लोगों को मानवता के नाते हम मदद कर रहे हैं ।क्योंकि हाल के दिनों में बुकार गांव में एक ऐसी घटना हुई थी जो कि संप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाला घटना हुआ था। लोग उससे ही ग्रसित हैं अभी भी लेकिन धीरे-धीरे मामला शांत होता दिख रहा है जमुई प्रशासन की सराहनीय पहल कहा जाए क्योंकि जमुई के मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है भाजपा नेता ने यह भी कहा कि और भी भविष्य में कोई दिक्कत होगा तीन लोगों को हम राशन पानी पहुंचाने का काम करें।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट
जमुई प्रखंड के बुकार गांव में भाजपा नेता सुदर्शन सिंह दिव्यांग चक्रधर रावत को सांत्वना देने पहुंचे
