जमुई जिला कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त था,अब रोज नए-नए मरीजों के संक्रमण की खबरें आनी शुरू हो गई है. जमुई में मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. कल रात बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए लिस्ट में जमुई में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाए गए. इससे पहले सुबह जारी किए गए रिपोर्ट में 7 लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई थी. कल के तारीख 16 मई 2020, एक ही दिन में 9 मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे पहले 3 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. 7 मरीज़ झाझा के चीते चक के रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं. सभी पूर्व में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए हैं. 2 मरीज खैरा प्रखंड से हैं, 1 मरीज सदर जमुई से है. 2 मरीज जिले के सोनो प्रखंड से हैं.
कल सुबह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला में कोरोना वायरस से अब तक कुल 10 लोगों के संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 2 मरीजों की पुष्टि जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के संबोधन के बाद किया था.