जमुई मे विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीआरएम (कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर) के लिए कौशल योजना के तहत ट्रेनिंग ले रहे एक लड़की जिसकी उम्र आधार कार्ड में17 साल बताया गया है. जिसे शनिवार के दिन कोरोना का टीका लगाया गया था,जिसके बाद रविवार से उसकी तबीयत खराब होने लगी बार बार चक्कर आना, बेहोश होने के कारण स्थिति गंभीर होने लगी. जिसे उसके साथ ट्रेनिंग कर रहे सहपाठियों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.लड़की की पहचान मौसम कुमारी डेट ऑफ बर्थ 6.12.2004 पिता धर्मेंद्र यादव,जगदीश, जमुई का बताया जाता है. जो जमुई में रहकर विजन इंडिया प्राइवेट कंपनी के द्वारा सीआरएम का ट्रेनिंग ले रही थी. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक मोहम्मद सैयद नौशाद ने बताया कि इस मामले लापरवाही हुई है जो जांच का विषय है.
इधर बीमार लड़की मौसम कुमारी ने बताया कि सेंटर पर सभी लोगों को कॉविड का टीका लेने के लिए कहा गया था जहां हम भी चले गए और टीका ले लिये. बताते चलें कि मौसम कुमारी 17 वर्ष जो जमुई में रहकर कौशल योजना के तहत विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सीआरएम का कोर्स कर रही है. जिसे शनिवार को कोरोना का टीका लगाया गया.जिसके कारण उसे कमजोरी और थकान महसूस होने लगी और बार-बार चक्कर और बेहोशी होने लगी इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है और स्थिति में सुधार बताया जा रहा है.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट