जमुई, शराब कारोबारियों द्वारा शराब की होम डिलीवरी के लिए नाबालिग बच्चे को महज 100 रूपए प्रति खेप की लालच देकर शराब की होम डिलीवरी करवाया जा रहा है. पुलिस की गिरफ्तारी और लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए शराब कारोबारियों द्वारा यह हथकंडा अपनाया जा रहा है. जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नाबालिग को शराब के साथ पकड़ा,तब पुलिस को इस बात की भनक लगी की शराब माफियाओं द्वारा पैसे की लालच देकर नाबालिग बच्चों को शराब के अवैध कारोबार में लिप्त किया जा रहा है.
इस मामले में जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जमुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विदेशी शराब की होम डिलीवरी करने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल से पुरानी बाजार से झाझा बस स्टैंड की ओर जाने वाला है. पुलिस ने सूचना के आधार पर बसंत बहार होटल के सामने एक नाबालिग को चोरी की मोटरसाइकिल समेत 375ml विदेशी शराब के साथ पकड़ लिया. पकड़े गए 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे ने बताया कि उसको पुरानी बाजार का एक शराब कारोबारी द्वारा होम डिलीवरी के लिए शराब की बोतल और मोटरसाइकिल दी गई थी. शराब की एक खेप पहुंचाने की एवज में शराब कारोबारी द्वारा एक सौ रुपया दिया जाता है.
पकड़े गए नाबालिग बच्चे की निशानदेही पर पुलिस शराब कारोबारी के घर पर छापामारी करने पहुंची, लेकिन शराब कारोबारी घर से फरार हो गया. पुलिस द्वारा मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट