कोरोना संक्रमण का अब तक जमुई जिला में 29 केस था. आज की रिपोर्ट आने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. जबकि 11 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 है .
अब तक कोरोना से अछूता रहे गिद्धौर प्रखंड में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. दिल्ली से 15 दिन पूर्व लौटे प्रवासी श्रमिक को 4 दिन क्वारेंटिन सेंटर में रहने के बाद उसे होम क्वारेंटिन में रहने के लिये घर भेज दिया गया था. कोरोना वायरस का लक्षण आने के बाद वह व्यक्ति, दो दिन पूर्व वह जांच करवाने के लिये सदर अस्पताल पहुंचा, जहां सैंपल लेने के बाद उसे जमुई स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.आज सुबह उसका सैंपल पॉजिटिव आने के बाद कोल्हुआ पंचायत के निचली महुली गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और शासन-प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे गांव के सीमाओं को सील कर दिया. संक्रमित मरीज के पूरे परिवार समेत आईटीआई खैरा स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
वहीं खैरा प्रखंड के तीन लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव आया है.