जमुई,पूरे देश में नींबू की बढ़ती कीमतों ने लोगों के दांत खट्टे कर दिए हैं. अमूमन 2 से 5 रुपए के बीच बिकने वाला नींबू आज 10 से 15 रुपए तक पहुंच चुका है. बढ़ती नींबू की कीमतों ने इस बार लोगों को चौकया है. ऐसे में जमुई जिला का एक ऐसा गांव जो बढ़ती नींबू की कीमतों के वजह से सुर्खियों में आ गया. जी हां जमुई का एक ऐसा गांव जहां 12 आदिवासी महिलाएं मिलकर सामूहिक रूप से करती है नींबू की खेती.
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के धनिमातरी गांव की 12 महिलाएं समूह बनाकर लगभग डेढ़ एकड़ में नींबू की खेती कर रही है. यहां की जमीन नींबू की खेती से पहले बंजर थी. जिसको एक संस्था के पहल पर यहां की महिलाएं आगे आकर नींबू की खेती कर रही हैं. नींबू की खेती कर यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आसपास के महिलाओं के लिए मिसाल कायम कर रही है. धनिमातरी गांव जिले में नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है और इस गांव में महज 62 आदिवासियों के घर हैं. और इस गांव के मर्द रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं. ऐसे में यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर महिलाओं के लिए मिसाल कायम कर रही हैं.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट