गिद्धौर, अनलॉक 1 के बाद कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में बढी तो जरूर है, लेकिन लोगों की इस वायरस से रिकवरी होने की रेश्यो अब पहले से ज्यादा है. अभी भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 266598 हो चुकी है. जिसमें 129215 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि अभी तक भारत में कोरोना संक्रमण से 7466 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में भी कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़ा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार बिहार में समाचार लिखे जाने तक अब तक कुल 5364 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2770 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना से ठीक होने की प्रतिशत 50% से ज्यादा है. जबकि बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 33 है.विगत 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 188 नए मामले आए हैं ,जबकि 24 घंटे के अंदर 228 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
जमुई जिला में भी आज 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर रामस्वरूप चौधरी ने मरीजों को माला पहनाकर विदा किया. इस मौके पर गिद्धौर के स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर बिपुल कुमार,अककॉन्टेड अमित कुमार,बी सी एम निधि कुमार और साथ मे बिरेन्द्र कुमार E.M.T. आदि अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. जमुई जिला में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 44 है, जिसमें 23 ठीक हो चुके हैं. और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. जिले में कोरोना के एक्टिव केस 20 है.