जमुई, जमुई मलयपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे पटरी पर मां और बेटी का शव आज लगभग शाम 3:00 बजे पाया गया है. मां और बेटी दोनों के शव के दो टुकड़े हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहट प्रखंड के डाढा गांव की रहने वाले बिंदेश्वरी रविदास की पत्नी गीता देवी एवं उनकी पुत्री दोनों का शव रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला.
सूत्रों के अनुसार पता चला है की आपसी लड़ाई में दोनों ने आत्महत्या किया है. मृतक महिला का तीन और बेटे हैं. पति हिमाचल में काम करता है. सूचना मिलने के बाद मृतक महिला का पति हिमाचल से वापस घर आ रहा है.
मलयपुर थाना के थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि किया है. थाना अध्यक्ष का कहना है कि अभी इस घटना के कारणों का पता नहीं चला है यह आत्महत्या है या फिर हत्या या दुर्घटना इसकी जांच की जा रही है.
जमुई रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी पर मिला मां बेटी का कटा हुआ शव
