जमुई रेलवे स्टेशन पर से जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को एक पैकेट मार युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के सतगामा निवासी मोहम्मद शहवाज अपने मौसा को 18184 डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ाने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन आया था।वह अपने मौसा को ट्रेन पर चढ़ा ही रहा था तभी पीछे के पैकेट से पर्स खींचते रंगों हाथ पकड़ लिया।
इसके बाद इसकी जानकारी जमुई जीआरपी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कर लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ला निवासी मोहम्मद रमजान के पुत्र मोहम्मद साबिर 23 बर्ष के रूप में हुई है। इस संबंध में जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साह कहते हैं की पर्स चोरी करने के आरोप मे युवक को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट