लक्ष्मीपुर प्रखंड के गुड़िया गांव में बायो फ्लॉक विधि से मछली पालन की शुरुआत की गई. इस बायो फ्लॉक विधि से मछली पालन की शुरुआत गुड़िया ग्राम निवासी अभिनव सिंह के द्वारा की गई.इस बायो फ्लॉक विधि का उद्घाटन कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता सह जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने एवं विशिष्ट अतिथि झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राहुल कुमार भावेश ने फीता काटकर किया. बायो फ्लॉक विधि से मछली पालन के संचालक अभिनव सिंह ने बताया कि मछली पालन प्लास्टिक टैंक में किया जाता है,इस विधि से मछली पालन में कम खर्च से ज्यादा मुनाफा होता है. इस तरह का मछली फॉर्म जमुई शहर में झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राहुल कुमार भावेश के द्वारा 1 साल से चलाया जा रहा है.एवं मुफ्त में प्रशिक्षण की व्यवस्था है.प्रशिक्षण पाकर युवा स्वरोजगार हो सकते हैं. इस कार्यक्रम में राष्ट्रदीप सिंह,अरुण हादसा,साजन कुमार भारती एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समेत गुड़िया ग्राम के पुरुष महिला सैकड़ों ग्रामवासी शामिल थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट