जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जमुई के द्वारा संचालित “मिशन आरोग्य रक्षक” अभियान का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. आमजनों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने हेतु चलाया गया यह अभियान सदर अस्पताल, जमुई में आयोजित किया गया था. इस अभियान के तहत जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया. कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद श्रेयसी सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित है और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें. हमारा एकीकृत प्रयास ही इस महामारी से लड़ने में हमारा सहायक होगा.
इसी अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों एवं अन्य कई युवाओं ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया. इस अवसर पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई के जिलाध्यक्ष श्री सूरज वर्णवाल, परिषद के युवा सदस्य एवं अस्पताल प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल में लिया कोविड-19 टीका का पहला डोज
