जमुई, बिहार में शराबबंदी कानून का मजाक बनते हुए वैसे तो कई वीडियो आपने देखा होगा लेकिन जमुई शहर में भी एक ताजा तरीन वीडियो शराबबंदी के मजाक को लेकर सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शराबी किस तरह से रिक्शे पर लाऊडस्पीकर लगा कर सूचना प्रसारित करते हुए शराब बंदी कानून को मजाक बता रहा है.
वह खुलेआम सरकार और प्रशासन को जानकारी देते हुए ऐलान भी कर रहा है कि जमुई शहर एवं पूरे बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. ताज्जुब की बात यह है कि जमुई शहर स्थित सदर थाना से चंद कदम पर सटे सब्जी मंडी में निर्भीक होकर उक्त ब्यक्ति लाऊडस्पीकर से शराब की बिक्री की जानकारी को प्रसारित कर रहा था.
वही मौके पर मीडिया से बात करते हुए उक्त व्यक्ति ने बताया कि जमुई शहर में छोटे-छोटे बच्चे गांजा भांग कोरेक्स ताड़ी और शराब का खुलेआम सेवन कर रहे हैं. नीतीश कुमार के शराब बंदी कानून में कोई दम नहीं है या बिल्कुल फेल नजर आ रहा है.
वही बात करने के दौरान उक्त व्यक्ति ने बताया कि मैं अभी शराब पिए हुए हूं और हर दिन शराब का सेवन करता हूं पुलिस जब मुझे पकड़ने आएगी तो मैं बता दूंगा कि कहां शराब बिकता है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट