जमुई, अपने प्रकृति को बचाने एवं पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण के लिए लोगों को आगे आना होगा. पेड़ पौधा शुरू से ही मानव जीवन के लिए अत्यंत ही आवश्यक है पेड़ पर्यावरण को शीतलता तो प्रदान करता ही है साथ ही वातावरण के कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके शुद्ध हवा में बदल देता है. मानव जीवन के लिए वृक्ष की अहमियत बहुत ज्यादा है तभी तो पेड़ पौधा शुरू से भारत में पूजनीय माना जाता रहा है. ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं भविष्य में आने वाले पीढ़ियों को शुद्ध हवा और सही वातावरण मिल सके इसके लिए हम सभी को अभी से ही सोचना पड़ेगा नहीं तो भविष्य में मानव जीवन को पृथ्वी पर रहने के लिए बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
यह बातें जमुई जदयू के नगर अध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप साह ने कहा. उन्होंने आज कबीर आश्रम हरनाहा जमुई मे संत शैलेन्द् साहब के साथ वृक्षारोपण किया. दिलीप साह वहां दस पेड़ लगाए और वृक्षारोपण को आगे जारी रखने का संकल्प लिया.