🔴 शुक्रवार को जनता दरबार में शिकायत मिलने के बाद जमुई एसपी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष को किया था निलंबित
🔴 जमुई थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विभांशु शेखर भास्करम को SC/ST थाना का जिम्मा सौंपा गया
🔴 सेवाकाल में पहली बार सब इंस्पेक्टर विभांशु शेखर भास्करम संभालेंगे थानाध्यक्ष का प्रभार
जमुई सुरक्षा व्यवस्था एवं विधी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने हेतु जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल लगातार कृतसंकल्पीत है.पुलिस अधीक्षक ने जमुई SC/SC थाना के थानाध्यक्ष के पद पर सब इंस्पेक्टर विभांशु शेखर भास्करम को पदस्थापित किया है. इस सम्बंध में आदेश पत्र जारी कर 24 घण्टे के अंदर नव पदस्थापित जगह पर योगदान देने का आदेश दिया गया है.अवर निरीक्षक विभांशु शेखर भास्करम प्रशिक्षु के रूप जमुई जिला बल में वर्ष 2019 में योगदान दिया था.वे चकाई थाना में भी प्रशिक्षु के रूप में योगदान दिया था.सेवा काल में विभांशु को पहली बाद SC/ST थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है.
देखें वीडियो,शराब तस्करी का तस्करों द्वारा इजाद तरीका देख कर चौक जाएंगे आप,जमुई उत्पाद विभाग ने पकड़ा विदेशी शराब
बता दे की पंचायत चुनाव के शंखनाद के पहले ही प्रशासनिक तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर शुक्रवार को जमुई के एससीएसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिया था. रिक्त पड़े थाने में शनिवार को एसपी ने जमुई सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विभांशु शेखर भास्करम को SC/ST का थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया है.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट