जमुई, रविवार को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जमुई इकाई की ओर से जमुई शहर के ऊझंडी गांव स्थित पुस्तकालय के समीप पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मणि ने कहा कि हमारे सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को ध्यान रखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि संगठन की ओर से कार्यक्रम के माध्यम से बिगड़ते जलवायु को दुरुस्त करने के लिए एक छोटा प्रयास किया गया है.
वहीं जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पौधों का आज के समय में और भी ज्यादा महत्व बढ़ गया है और हमनें कोविड के समय में लाखों लोगों को आक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकते देखा है. पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक है.इसकी महत्ता को हमें समझकर प्रति व्यक्ति कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाएं जिससे भविष्य में इस तरह की समस्या लोगों के समक्ष ना आ सके.
उन्होंने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के द्वारा समाज के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर जल्द ही महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. कार्यक्रम में मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा, पंकज किशोर प्रसाद, ट्रेनिंग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार सिन्हा ,जिला सचिव अभिषेक कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सिन्हा ,कोषाअध्यक्ष सत्येंद्र शंकर प्रसाद, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार सिन्हा, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष आनंद सहित कायस्थ समाज के कई लोग उपस्थित थे.
अभिषेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने किया पौधारोपण
