सोनो,प्रखंड के सोनो बाजार स्थित यूको बैंक के पास बने नल -जल घर का पानी लोगों के घरों तक ना पहुंचकर, टैंकरों में भरकर अलग-अलग जगह पर भेजा जा रहा है. जिसके वजह से वार्ड के घरों में रहने वाले लोगों को पानी की कमी हो रही है. जिसे लेकर शिकायत के उपरांत भी समस्या जस की तस बनी हुई है. जल नल योजना के पंप संचालक की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किए गए नल- जल योजना के तहत एक करोड़ 65 लाख से अधिक परिवारों को, शुद्ध जल की उपलब्धता उनके आवास तक कराई जा रही. जिससे पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े. लेकिन योजना की हकीकत देखी जाए तो अधिकांश घरों तक नल तो पहुंच गया. लेकिन जल की राह देखते देखते परिवारों की आंखें थक चुकी है. कहीं जलघर में पानी स्टोर नहीं होता तो कहीं स्टोर पानी सड़क पर जहां-तहां बिखरा पड़ा रहता है. इसी नल -जल योजना की दास्तां यूको बैंक का जलघर बयां कर रहा. जिसमें पानी तो स्टोर होता है लेकिन घरों तक पहुंचने से पहले टैंकरों में भरकर अन्यत्र भेज दिया जाता. योजना की जिम्मेवारी वार्ड सचिव के कंधों पर है जो अपनी भूमिका निभाने में असफल साबित हो रहे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट