बरहट प्रखंड अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट में नव वर्ष के मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य हिमांशु शेखर मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया।इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक नृत्य, गीत, नाटक आदि की प्रस्तुतियां की। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल को नई सोच और नई उमंग साथ पूरे साल की शुरुआत करनी है। नए साल में हम सभी अपनी लाइफ को और बेहतर करने के लिए खुद से वादा करें और नयी उमंग ,लक्ष्य ,आशा और चुनौतियों का सामना करने का प्रण ले। मंजिल चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो बस आपको तो अपनी जिंदगी में बेलेंस बनाकर चलना है और चलते रहना है मंजिल अपने आप मिलेगी।सफलता एक ऐसी चीज है जो सभी को चाहिए लेकिन उसके लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ता है तभी पूर्ण रूप से प्राप्त होती है। नव वर्ष के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किया।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट