सिकंदरा, झारखंड के जसीडीह से चोरी हुए ट्रैक्टर के अभियुक्त को पकड़ने के लिए जसीडीह थाना की पुलिस जमुई के सिकंदरा थाना पहुंची थी. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार के नेतृत्व में जसीडीह थाना की पुलिस एवं सिकंदरा पुलिस चोरी हुए ट्रैक्टर के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए धरसंडा गांव में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान धरसंडा गांव के पुकारी यादव पिता रामखेलावन यादव को घर से भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पुकारी यादव के पास से एक लोडेड पिस्टल और एक खाली पिस्टल के साथ 17 गोली और दो खोखा बरामद किया गया. अभियुक्त पुकारी यादव के ही निशानदेही पर ग्राम धरसंडा निवासी संतोष यादव पिता प्रकाश यादव को जसीडीह से चोरी हुए ट्रैक्टर के आरोप में पकड़ा गया.
पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने में इस्तेमाल की गई मारुति स्विफ्ट गाड़ी तथा चोरी हुए ट्रैक्टर एवं ₹50000 संतोष यादव से बरामद किया. ट्रैक्टर चोरी में गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कार्रवाई हेतु जसीडीह पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पिस्टल और गोली के साथ पकड़े गए पुकारी यादव को सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार द्वारा गिरफ्तार कर कांड संख्या 278/20 दर्ज कर आईपीसी की धारा 25(1-B)A/26 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस कार्य के लिए जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने सिकंदरा पुलिस की सराहना की है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट