बिहार सरकार द्वारा सिवान में आयोजित 31वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में जहानाबाद जिले के काको प्रखंड अंतर्गत, ग्राम – दक्षिणी लोदीपुर निवासी सम्राट हर्ष ने ओपन राइफल शूटिंग के सीनियर समेत सभी कैटगरी में कुल छ: (6) मेडल अपने नाम किया है. राइफल एसोशिएसन के सचिव, वर्तमान सिवान विधायिका एवं अन्य वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है, साथ ही राज्य में एक आशा की किरण भी जागृत किया है. सम्राट हर्ष के पिता राजेश कुमार एवं माता नीरू कुमारी अभावों में भी प्रोत्साहन को जारी रखा.सम्राट हर्ष, मगध राइफल क्लब-पटना, के संचालक श्री अनूप कुमार भूवालका के मार्गदर्शन में अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से पूरे बिहार में निशानेबाजी का परचम लहराया.
विदित हो कि 30वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी सम्राट हर्ष ने सभी कैटेगरी के सभी 6 मेडल अपने नाम किया था. सम्राट हर्ष का सपना है कि वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक प्राप्त कर देश का नाम रौशन करे.सम्राट हर्ष की इस उपलब्धि पर प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव व सामजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ,अधिवक्ता संतोष कुमार, रवि किशन, संतोष सहगल जी ने भी शुभकामना व उज्जवल भविष्य की कामना किया.
संवाद सूत्र
सिकंदरा थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी को लेकर समाहरणालय में विरोध-प्रदर्शन,अपहृत लड़की को ढूंढने की मांग
Santosh Sehgal
March 9, 2021 at 5:47 PMआप यूं ही अपना जलवा बिखेरते रहें।
Kanhaiya kumar
March 9, 2021 at 6:29 PMBahut sundar
Rakesh
March 9, 2021 at 7:04 PMCongratulations to Samrat harsh
Rakesh
March 9, 2021 at 7:04 PMCongratulations
Rakesh
March 9, 2021 at 7:06 PMVery nice
Rakesh
March 9, 2021 at 7:17 PMCongrats