खैरा प्रखंड के विभिन्न संकुल अंतर्गत पूरे प्रखंड में 15 केंद्र बनाए गए थे. इसी कड़ी में आज गुरुवार कागेश्वर पंचायत के शोभाखन संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय निचली कागेश्वर को भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया था.जहां 18 प्लस वाले एवं 45 प्लस वाले दोनों ग्रुप के लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की गई थी.पंचायत में विगत सप्ताह वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में नकारात्मक रवैया रहा था.जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवाहन पर शोभाखान संकुल समन्वयक सुनील कुमार ने पिछले 10 दिनों से घर-घर जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया.
फलस्वरुप आज कागेश्वर केंद्र पर जहां 45 + वाले 40 लोगों ने टीका लिया वही 18 + वाले 70 व्यक्तियों ने वैक्सीन की डोज ली, हालांकि जागरूकता की खास बात यह रही. केंद्र पर उपस्थित लोगों के समक्ष वैक्सीन कम पड़ गई. बाकी बचे लोगों को वैक्सीन की उपलब्धता होने पर सूचना देने की बात कही गई. संकुल समन्वयक सुनील कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण की महत्ता पर कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारी राष्ट्र के प्रत्येक सजग नागरिक का दायित्व है एवं सभी युवाओं से आग्रह किया गया कि वह अपने आस-पड़ोस लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करें. उपस्थित महिला स्वास्थ्य कर्मी के अलावा रोहित सिंह जयद्रथ राम दिलीप राम सक्रिय दिखे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट