जमुई/चकाई, पुलिस ने बुधवार की देर रात चकाई वन विभाग कार्यालय के पीछे स्थित एक जिम से शराब के साथ चकाई बाजार के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक जिम का संचालक भी बताया जाता है. इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिम मे बराबर शाम में शराब का दौर चलता है, इसी क्रम में वहां पर छापेमारी की गई.छापेमारी में मौके पर से तीन बोतल इंपीरियल ब्लू शराब बरामद किया गया.
वही शराब के साथ चकाई बाजार के प्रशांत कुमार उर्फ गुड्डू साह, जेपी चौक निवासी लालू सिंह, चकाई नीचे बाजार निवासी दयानंद कश्यप उर्फ सोनू साह, चकाई नीचे बाजार निवासी मनीष भारती उर्फ जॉनी एवं चकाई बाजार निवासी गौरव केसरी शामिल है. पुलिस ने जब गिरफ्तार लोगों की ब्रेथ एनेलायजर मशीन से जांच की तो लालू सिंह में शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिम की आड़ में वहां पर शराब पीने और पिलाने का दौर लंबे समय से चल रहा था. वहां बुधवार की देर रात को पार्टी आयोजित की गई थी. जिसमें सभी लोग शराब का सेवन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में मध्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक दशरथ सिंह एवं महिला पुलिस के साथ बीएमपी के भी जवान शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
जिम से शराब के साथ चकाई बाजार के पांच युवक गिरफ्तार

बंद पड़ा जिम, शराब के साथ पांच युवक इसी जिम से गिरफ्तार हुए