जमुई, जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के महुली स्थित पैरामेडिकल एवं जीएनएम स्कूल में संचालित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की जांच की गई. जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कई मरीजों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही भोजन, दवा, साफ सफाई, मास्क पीपीई किट, सैनिटाइजर, चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई.जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा कोविड केयर सेंटर पर प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की उपस्थिति सहित प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की रोस्टर की भी जांच की गई.
निरीक्षण के क्रम में साथ चल रहे सिविल सर्जन जमुई को निर्देशित किया गया कि कोविड केयर सेंटर में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी ना हो इसकी सुनिश्चितता कराएं. यदि आवश्यक हो तो सैनिटाइजेशन ( साफ सफाई) के लिए और अधिक सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा महुली स्थित कोविड-19 सेंटर में उपलब्ध बेड के अलावा और अतिरिक्त 50 बेड बढ़ाने एवं ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा की व्यवस्था करने हेतु प्लानिंग कर उस पर अमल करने का निर्देश सिविल सर्जन जमुई को दिया गया.निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन जमुई, डीपीएम (स्वास्थ्य) जमुई, नोडल पदाधिकारी कोविड केयर सेंटर महुली एवं केयर सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.