जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कार्य में कोताही बरते जाने को लेकर आवास सहायक संजीव पांडे को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही प्रखंड के 5 आवास सहायक के मानदेय में कटौती करने का आदेश दिया है .
प्रखंड में कार्यरत तकनीकी सहायक सूरज कुमार व अंचल नाजिर राजिंदर पासवान के तबादले का आदेश निर्गत किया. उन्होंने मौजूद प्रखंड के सभी आवाज सहायकों को कहा है कि जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंद लाभुकों को देने के लिए चिन्हित करें. किसी भी कीमत पर कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जमुई जिला अधिकारी ने लक्ष्मीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि पंचायत की किसी भी समस्या का निपटारा 48 घंटे के अंदर करें. जल-नल योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने का कार्य करें. किसी भी कीमत पर जल-योजना के तहत पानी की सप्लाई बाधित ना हो. प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. बैठक में उन्होंने बताया कि हर एक पंचायत में विकास शिविर लगाया जाएगा. विकास शिविर में कैंप लगाकर हर जन कल्याणकारी योजना को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. पंचायत के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील कर कहा की विकास शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देकर लाएं जिससे लक्ष्मीपुर प्रखंड का समुचित विकास हो सकेगा.
जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्मीपुर प्रखंड में बन रहे नए दिग्घी थाना के निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया गया. नियत समय पर थाना निर्माण का निर्देश दिया. दिग्गी में नए थाने का निर्माण डेढ़ एकड़ जमीन पर हो रहा है. जिलाधिकारी के प्रयास से दिग्घी थाना के निर्माण के लिए भूमि संबंधित सभी बाधाओं को दूर किया गया. जिसके बाद अब थाना निर्माण की रफ्तार तेज पकड़ ली है. जमुई लौटने के क्रम में जिलाधिकारी मटिया पंचायत के मोहनपुर स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे वहां पर उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन अपने कर कमलों द्वारा करवाया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट