जमुुई, दिनांक 12 जून 20.
जिला पदाधिकारी ने आज संवाद कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने नल- जल योजना का प्रखण्ड वार समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि अगले 8 दिनों में सभी संचालित योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाए. साथ ही सभी योजनाओं के गुणवत्ता की जांच कर ली जाय.
गली नाली योजना के समीक्षा क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि यदि राशि उपलब्ध है तो योजना को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाय. यदि राशि नहीं है तो गली नाली योजना को शुरू नहीं किया जाए. संचालित योजना को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया.
आवास योजना के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि प्रथम एवं द्वितीय किस्त राशि अभिलंब ट्रांसफर किया जाए तथा टारगेट के अनुरूप आवास को पूर्ण कराया जाए.
शौचालय योजना के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जियो टैगिंग करते हुए लाभुकों के खाते मे राशि भेजा जाय.
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथों का वेरीफिकेशन कर विहित प्रपत्र मे रिपोर्ट देने को निर्देश दिया. इस विधानसभा चुनाव मे बूथ की संख्या मे बढोतरी होगी. उन्होंने बताया कि B U, C U, Vvpat को लाने हेतु पदाधिकारी को एमपी और हैदराबाद भेजा जा रहा है. सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि राहत कैंप, क्वारनटीन सेंटर पर हुए खर्चों का लेखा-जोखा एवं पंजी संधारित कर ली जाए.