चकाई बाज़ार सहित अन्य स्थानों पर माइकिंग के जरिए दिए आवश्यक निर्देश,आदेश का पालन नही करने वालो की दुकान होगी सील
चकाई/जमुई,कोरोना संक्रमण को लेकर जमुई जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.राज्य सरकार के आदेश पर संध्या चार बजे के बाद दुकानों को बंद कराने के निर्णय को शत-प्रतिशत लागू करवाया जा रहा है.इसको लेकर शुक्रवार को चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद एवं चकाई इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पुलिस बलों के साथ चकाई की सड़को पर उतरे.चकाई बीडीओ एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने माइकिंग के जरिये चकाई चौक,पंचमुखी चौक,सहाना कलोनी,चकाई बाजार,सब्जी मंडी सहित अन्य जगहों पर घंटो तक सड़क पर घूमते रहे.वही अधिकारियों की टीम को सड़कों पर देखते ही बाजार में इधर-उधर वेवजह घूमने वाले लोग फरार होने लगे.जबकि चकाई बाज़ार के सभी दुकानदार 4 बजे के पहले ही अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद करने लगे.जबकि कईयों ने अधिकारियों का जाने के बाद दुकान खोलने के इंतजार में छिपे नज़र आये.
गाइडलाइन ना मानने वालों पर, जमुई के बाजार में चला CO साहब का डंडा
इस मौके पर चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद ने दुकानदारों को माइकिंग के जरिये सख्त चेतावनी दी की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया जाता है की सभी दुकानदार हर हाल में चार बजे तक अपने-अपने दुकानों को बंद कर दें.बंद नहीं करने वाले दुकानदार पर एफआईआर दर्ज कर दुकानों को तत्काल सील कर दिया जाएगा.अधिकारियों ने आम जनता को चेतावनी दी की बिना आवश्यक कार्य के कोई भी बेवजह घर से नही निकले.पकड़े जाने पर वाहनों को जब्त कर थाना लाया जाएगा.सभी दुकानदार मास्क जरूर पहने एवं मास्क नही पहनने वाले ग्राहक को कोई भी सामान नही दे.दुकानो पर भीड़ नही होनी चाहिए.
MLA Shrayesi singh ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, PPE किट पहनकर कोरोना संक्रमित मरीजों से मिली
वही चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने कहा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर खुद की सुरक्षा आवश्यक है.अगर जिंदगी सुरक्षित रही तो पैसा बाद में भी कमाया जा सकता है.आप सभी जिला प्रशासन के आदेश का पुर्णतः पालन करें.वेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वाहनों को जब्त किया जाएगा.जिला प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है उसका सख्ती से सभी पालन करें और सभी सुरक्षित रहें.अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट