लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर आयोजित की गई। जिसमें लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों से दर्जनों की संख्या में आदिवासी महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिन्हा तथा पिएलभी प्रेम कुमार मरांडी नालसा द्वारा आदिवासियों की हितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। साथ है सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन के आलावे न्याय मित्र व कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट