जमुईजिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022-23 के दूसरे दिन आज दिनांक 4 जनवरी 2023 को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय तरंग मेधा उत्सव के दूसरे दिन श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में विभिन्न खेलों (खो खो, कबड्डी एवं फुटबॉल दलीय खेलों) का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रखंडों के टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी जमुई राघवेंद्र कुमार दीपक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सीमा कुमारी के द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम के निर्णायक मंडल का परिचय प्राप्त किया गया तथा खेलों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई के द्वारा खेल तथा पोषण की चर्चा की गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी जमुई के द्वारा टॉस करवा कर खेल के दूसरे दिन का विधिवत शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने संदेश में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के महत्व पर चर्चा करते हुए टीमों को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। पुराने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए विशेषकर बालिकाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा अपने संदेश में दिया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक शिवपूजन शर्मा, मृत्युंजय कुमार, सौरभ कुमार एवं हरेराम कुमार मौजूद रहे। अन्य उपस्थित जनों में तकनीकी पदाधिकारी गण प्रसन्ना राय, उत्पल कांत, गोकर्ण कुमार, दीपक कुमार रजक, निवेदिता शर्मा, विंध्यवासिनी कुमारी, जूली, अमरेंद्र कुमार, पवन किशोर सिंह, चंद्रशेखर सिंह एवं चंद्रशेखर पंडित ने निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका अदा की।
दलिया प्रतिस्पर्धा में विजेता एवं उपविजेता टीम
1. खो खो-बालिका वर्ग में सिकंदरा विजेता तथा झाझा को उपविजेता घोषित किया गया।
बालक वर्ग में झाझा विजेता तथा अलीगंज को उपविजेता घोषित किया गया।
2. कबड्डी-बालिका वर्ग में गिद्धौर को विजेता तथा सिकंदरा को उपविजेता घोषित किया गया।
-बालक वर्ग में खैरा को विजेता तथा गिद्धौर को उपविजेता घोषित किया गया।
3. फुटबॉल-बालिका वर्ग में सिकंदरा विजेता तथा जमुई को उपविजेता घोषित किया गया।
-बालक वर्ग में चकाई विजेता तथा सिकंदरा को उपविजेता घोषित किया गया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क