जमुई, जिला स्तरीय विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता दक्ष का दूसरे दिन का आयोजन किया गया। प्रथम दिन विभिन्न खेल के आयोजन के पश्चात आज कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, ताइक्वांडो एवं कराटे इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तीन श्रेणी के टीमों ने विद्यालय की ओर से भाग लिया जिसको अंडर फोर्टीन अंडर 17 तथा अंडर-19 में बांटा गया था। खेल के आयोजन में सर्वप्रथम उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा जमुई ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर उन्हें विस्तृत रूप से खेलों की जानकारी दी तथा उनका हौसला अफजाई करते हुए टीम भावना के साथ खेलने की बात कही। उन्होंने प्रतियोगिता में निष्ठा के साथ खेलते हुए खेल प्रतियोगिता को कैरियर के रूप में लेने की बात कही। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को जिला की ओर से प्रमंडल स्तर तथा राज्य स्तर पर खेलते हुए अपना प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।दक्ष प्रतियोगिता में उपस्थित अन्य अतिथियों में आयोजन करता शिव पूजन शर्मा, मृत्युंजय कुमार सौरभ कुमार एवं हरेराम कुमार मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में गोकर्ण कुमार, सकिन्दर कुमार, उत्पल कांत, पवन किशोर सिंह, चंद्रशेखर पंडित, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, अनीश कुमार, दिनेश कुमार रजक, ब्रह्मदेव यादव, गणेश चंद्र, विंध्यवासिनी कुमारी, जूली कुमारी एवं निवेदिता शर्मा मौजूद रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता अंडर फोर्टीन बालिका वर्ग में विजेता टीम अलीगंज एवं उपविजेता खैरा को घोषित किया गया।
अंडर-17 बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता प्रखंड सिकंदरा एवं उपविजेता प्रखंड अलीगंज रहे।
कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में खैरा प्रखंड विजेता एवं अलीगंज प्रखंड उप विजेता रहे।
खो-खो अंडर फोर्टीन बालिका वर्ग में टीएमवीएम लछुआर सिकंदरा विजेता एवं उच्च विद्यालय इस्लामनगर अलीगंज को उपविजेता घोषित किया गया।
खो खो अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय को टिकट सिकंदरा को विजेता एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय इसलामनगर को उपविजेता घोषित किया गया।
खो खो अंडर 17 बालक वर्ग में पी आर नारायणन जमुई को विजेता एवं एमजीएस प्लस टू झाझा को उपविजेता घोषित किया गया।
खो-खो अंडर-17 बालिका वर्ग में टीएमवीएम लछुआर को विजेता एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामनगर अलीगंज को उपविजेता घोषित किया गया।
वॉलीबॉल अंडर 40 बालक वर्ग में बरहट प्रखंड विजेता एवं गिद्धौर प्रखंड उपविजेता रहे।
बैडमिंटन अंडर फोर्टीन बालिका वर्ग में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल विजेता घोषित किया गया।
अंडर-17 बैडमिंटन बालक वर्ग में अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय झाझा को विजेता एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई को उपविजेता घोषित किया गया।
ताइक्वांडो अंडर 40 बालक वर्ग में शुभम कुमार विजेता, साथ में सज्जन कुमार अभय प्रताप सुधांशु कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
कराटे अंडर फोर्टीन बालिका वर्ग में सोनिया, किंजल, ईशानी, शगुफ्ता सरिता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर-17 बालिका वर्ग कराटे में श्वेता कुमारी करिश्मा कुमारी रिया कुमारी एवं भारती ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
जिला स्तरीय विद्यालय में खेल प्रतियोगिता दक्ष का दूसरा दिन हर्ष भरे माहौल में संपन्न हो गया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क